Image credit- ANI

हाथरस मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है. आज सीबीआई की टीम हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंची और घटनास्थल का जाएजा लिया. सीबीआई की टीम तकरीबन 6 घंटे गांव में रही और तीन जगहों पर जाकर तहकीकात की.

आज सुबह 10 बजे के बाद सीबीआई बूलगढ़ गांव पहुंची. लगभग पौने बारह बजे टीम घटनास्थल पर पहुंची और आसपास की घेराबंदी कर सबूत जुटाने का काम किया. इस दौरान सीबीआई के फॉरेंसिक टीम भी मौजूद थी. सीबीआई ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी की और मुख्य सड़क से घटनास्थल की दूरी भी नापी.

टीम ने घटनास्थल पर पीड़िता के भाई को भी बुलाया और जानकारी ली. इसके बाद पीड़िता की मां को भी बुलाया गया और पूछताछ की गई. टीम लगभग ढाई बजे उस जगह पहुंची जहां पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया था. वहां से भी कुछ साक्ष्य इकठ्ठे किए गए.

Image credit- ANI

इसके बाद टीम पीड़िता के घर पहुंची और परिवार वालों से पूछताछ की. सीबीआई पीड़िता के भाई को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. इस दौरान गांव के अन्य लोगों से भी बातचीत की गई और उनसे जानकारी ली गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब तक हाथरस मामले की जांच पूरी नहीं होती तबतक सीबीआई अपना एक अस्थाई कार्यालय वहां बनाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here