उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के होने वाले चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ने एलान कर दिया. इन सभी सीटों पर मौजूदा सांसदों का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है. 11 नवंबर से पहले सभी सीटों पर चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जाना है.

चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. सपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा राज्यसभा सांसद और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को टिकट दिया गया है.

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी की 10 और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए 9 नवंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी हो जाएगी.

उत्तर प्रदेश के जिन 10 सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमें चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरूण सिंह, नीरज शेखर, पीएल पुनिया, हरदीप सिंह पुरी, रवि प्रकाश वर्मा, राजाराम, राम गोपाल यादव और वीर सिंह हैं. इसके अलावा उत्तराखंड से राजबब्बर का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

चुनाव आयोग के अनुसार सभी 11 सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर होगी. 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से लकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे और शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here