बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही वहां की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. आज कांग्रेस के चंपारण इकाई प्रखंड के अध्यक्षों और कांग्रेस पदाधिकारियों ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा से मुलाकात कर मंजूबाला पाठक को वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई.

सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि वाल्मीकि नगर सीट पर प्रत्याशी जिताऊ हो ताकि पार्टी कार्यकताओं का मनोबल ऊंचा हो सके. उन्होंने कहा कि चंपारण में पिछले कुछ समय से कांग्रेस की राजनीति कमजोर हुई है. कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट की सोशल इंजीनियारिंग से भी अवगत कराया.

जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो मंजूबाला पाठक खुद ब्राह्मण जाति से आती हैं, महागठबंधन को यादवों-मुस्लिमों का खासा समर्थन मिलता है. इसके अलावा वो एक महिला हैं जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है.

उन्होंने कहा कि महिला को टिकट देने से पार्टी को फायदा होगा, मंजूबाला पाठक बीते एक दशक से लगातार सामाजिक कार्य भी कर हैं इसलिए इस सीट पर वो बेहतर प्रत्याशी साबित होंगी.

सदाकत आश्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में शकील अहमद, यशवंत, सुभाष प्रसाद, संतोष कुमार, शेख हाफ़िज़, तबरेज आलम, अबू अंसारी, शेख आमिल, सानी आदि शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here