image credit-getty

देश के सबसे बड़े दूसरे बैंक के रुप में प्रसिद्ध सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से 1 दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. पीएनबी ने ग्राहकों को अच्छी बैंक सुविधा और फ्राड एटीएम ट्रांजैक्शन से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्राल सिस्टम शुरु करने जा रहे है ये नई प्रणाली 1 दिसंबर 2020 से शुरु होगी इस नियम के तहत एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा. ये नियम 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा.

बैंक ने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. पीएनबी द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक 1 दिसपंर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 ATM से एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी.

यानि रात के समय में अगर आप 10000 रुपये से ज्यादा की निकासी करते हैं तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को साथ में रखना अनिवार्य होगा. गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक आफ कामर्श मर्ज हो चुका है. जो कि हाल ही में 1 अप्रैल 2020 में प्रभाव में आया है.

ऐसे काम करेगा पूरा सिस्टम

PNB एटीएम में पैसा निकालने के लिए बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा.

ये OTP सिर्फ एक ही ट्रांजैक्शन पर काम करेगा.

इस नई प्रणाली से कैश निकालने की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं दिखाई देगा.

बैंक का इस मामले में कहना है कि इससे फर्जी कार्डस से होने वाले अवैध ट्रांजैक्शन को रोका जा सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here