भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर है, यहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मैच भारत हारकर सीरीज गवां चुका है. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा.

तीसरे मैच में भारत को लाज बचाने के लिए जीतना ही होगा. भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या से काफी परेशान नजर आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा भी चोट की वजह से तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. तीसरे वनडे के लिए भारत की सलामी जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है.

कप्तान रोहित शर्मा की जगह पर ईशान किशन पारी की शुरूआत करते दिखाई दे सकते हैं. ईशान बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और इससे पहले बेहतरीन प्रदर्शन भी कर चुके हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उनपर बड़ी पारी खेलने का दबाव होगा.

शिखर धवन उनके साथ पारी की शुरूआत करने उतरेंगे. बता दें कि अक्टूबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सीरीज में 123 रन बनाए थे.

वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह पक्की करने के लिए ऑडीशन भी समझा जा रहा है. ईशान ने अभी तक भारत के लिए 9 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here