बिहार के छपरा नगर निगम से मेयर के पद पद पर जीत के बाद राखी गुप्ता को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर हैं. सीधे तौर पर मतदाताओं द्धारा मेयर चुने जाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था. इसका परिणाम में भी असर दिखाई दिया.

एक तरफ जहां मेयर पद के लिए कम वोटिंग के बाद भी 19 हजार से जीत बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है, चुनावी चर्चा से कोसो दूर रहने वाली रागिनी देवी ने जीत हासिल कर सबको चौंका दिया. छपरा नगर निगम में मेयर पद के लिए अप्रत्याशित जीत हासिल करने वाली राखी गुप्ता का राजनीति से दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा है, हालांकि पति वरुण प्रकाश विगत 2 वर्षों से राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका में हैं.

हालांकि इससे पहले वो व्यवसाय किया करते थे. राखी भी अपने पति और उनके व्यवसाय में सहयोग करती हैं. कोरोना काल के दौरान लोगों के सहयोग ने वरुण को राजनीति की तरफ आकर्षित किया. जिसके बाद भाजपा में व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजन बनाए गए. राखी का मायका पटना के अलंकार परिवार में हैं, मायके में भी सभी लोग व्यवसाय से ही जुड़े हैं.

राखी लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढाई कर रही हैं. पढाई के बाद उन्होंने अपना रुख व्यवसाय की ओर मोड़ दिया. शादी के बाद छपरा में अपने ससुराल के स्वर्ण व्यवसाय का काम संभालने लगी. मायके से लेकर ससुराल तक कोई चुनाव नहीं लड़ा पहली बार चुनाव लड़ी और बड़े अंतर से जीत हासिल की. छपरा मेयर राखी गुप्ता मॉडल रह चुकी हैं.

छपरा मेयर राखी गुप्ता मॉडल भी रह चुकी हैं. I-GLAM द्धारा आयोजित मिस बिहार के प्रतियोगिता में रनर अप रह चुकी हैं. जीत के बाज पहली बार वो सुर्खियों में आई थी. स्थानीय मीडिया और राज्य स्तरीय मीडिया द्धारा कवरेज के बाद राखी का नाम पहली बार चर्चा में आया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here