चीन ने पहली बार अपने स्पेस स्टेशन पर महिला एस्ट्रोनॉट को भेजा है. यह लांच उत्तर-पश्चिम चीन के गांसू प्रान्त में स्थित जियुकुआन सैटेलाइट लांच सेंटर से हुआ. जिसके चारों तरफ गोबी रेगिस्तान है. इस मिशन का नाम है शेनझोऊ-13 मैंड मिशन. जिसमें जाने वाली महिला एस्ट्रोनॉट का नाम वांग यापिंग है.

चाइना मैंड स्पेस एजेंसी ने बताया कि लॉन्ग मार्च-2 एफवाई-13 राकेट के जरिए शेनझोऊ-13 मैंड मिशन कैप्सूल को चीन के स्पेस स्टेशन तियानगांग तक पहुंचेगा. लॉन्चिंग शनिवार की रात हुई.

चीन अन्तरिक्ष में अपना अलग स्पेस स्टेशन बना रहा है. जिसका नाम तियानगांग है. इस स्पेस स्टेशन का निर्माण फिलहाल चल रहा है. अगर यह मिशन सफल रहा तो स्पेस स्टेशन को बनाने का यह आखिरी लांच होगा. जिसके बाद मिशन स्पेस स्टेशन के टेक्नोलॉजी वेरिफिकेशन के लिए किए जाएंगे. इस मैंड मिशन में यी गुआंगफु, झाई झिगांग और महिला एस्ट्रोनॉट वांग यापिंग जा रहे हैं.

चीन सरकार अपने एस्ट्रोनॉट को टाइकोनॉट्स कहती हैं. तियानगांग स्पेस स्टेशन के मुख्य मोड्यूल तियानहे पर ये तीनो टाइकोनॉट्स करीब छह महीने रहेंगे. इस बीच ये दो स्पेसवाक भी करेंगे. स्पेसवाक यानि अन्तरिक्ष में चहलकदमी करने के लिए महिला ताइकोनॉट वांग यापिंग भी जाएंग. बता दें झाई झिगांग पहले चीनी टाइकोनॉट हैं, जिन्होंने शेनझोऊ-7 मिशन के दौरान साल 2008 में अन्तरिक्ष में कदम रखे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here