चीन में इंजीनियरों ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया. एक विशालकाय इमारत को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सफल हुए हैं. शंघाई शहर में इंजीनियरों ने 7600 टन की इमारत को उसकी जगह से खिसकाकर दूसरी जगह रखा है. यह एक प्राथमिक विद्यालय की पांच मंजिला इमारत है, जो 1935 में बनी थी.

इमारत को दूसरी जगह शिफ्ट करने में तकनीक का इस्तेमाल किया गया. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पुरानी इमारत के पास एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू होना है, जिसके लिए जगह कम पड़ने पर इस बिल्डिंग को उसकी जगह से खिसकाने का निर्णय लिया गया.

इंजीनियरों की एक टीम ने तकनीक की मदद से इमारत को उठाया और 198 रोबोटिक टांगों की मदद से कुछ दूर तक ले गए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कंक्रीट से बनी हजारों टन की इमारत को उसकी मूल जगह से कारीब 62 मीटर तक खिसकाया गया है. इस काम को पूरा करने में 18 दिन लग गए. 15 अक्टूबर को बिल्डिंग शिफ्ट करने का काम पूरा कर लिया गया था.

आमतौर पर इमारत को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए रेल या क्रेन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन चीन के इंजीनियरों ने रोबोटिक लेग्स का इस्तेमाल किया, जिनके नीचे पहिए लगे थे. इससे पहले शंघाई के इंजीनियरों ने 2017 में 135 साल पहले बने करीब दो हजार टन वाले एतिहासिक बौद्ध मंदिर को 30 मीटर तक खिसकाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here