बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अब एक दिलचस्प मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी के एनडीए से बिहार में अलग होने के बाद अब धीरे-धीरे बयानबाजी भी सामने आ रही है. बीजेपी के नेताओं ने लोजपा को वोटकटवा भी बताया है. हालांकि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी निष्ठा लगातार दिखा रहे हैं.

इस बीच चिराग ने भाजपा और अपने संबंधों को लेकर ट्वीट किए हैं. इससे पहले शनिवार को एक टीवी इन्टरव्यू में चिराग ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान भी बताया था.

रविवार को चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसी धर्मसंकट में पड़े. वे अपना गठबंधन धर्म निभाएं. आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे खिलाफ भी कुछ कहना पड़े तो निसंकोच कहें.

आगे कहा कि मेरे और प्रधानमंत्री जी के रिश्ते कैसे हैं मुझे यह दिखाने की जरूरत नहीं है. पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here