युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह को धमकी दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. तमाम विपक्षी दलों के नेता रोहित सिंह के समर्थन में आ गए और सरकार को उन्हें सुरक्षा देने की मांग कर डाली. सभी नेताओं ने रोहित सिंह के समर्थन में ट्वीट भी किए.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़े होने वाले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह को ही धमकी दी जा रही है. हम रोहित सिंह की सुरक्षा की मांग करते हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा ने रोहित सिंह को धमकी दिए जाने की खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में जंगलराज सारी हदों को पार कर गया है. सरकार तुरंत कार्रवाई करे.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रोहित के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि बलिया में बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश पाल की जान ले ली. युवा चेतना के संयोजक रोहित सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. योगी जी आपके राज में अपराध करना गुनाह नहीं है बल्कि न्याय मांगना गुनाह है.

रोहित कुमार सिंह ट्वीट कर कहा की हम वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ रहे हैं योगी सरकार में सामंती शक्तियाँ गरीब को लगातार प्रताड़ित कर रही हैं हम यह नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा की महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर योगी सरकार के हिटलरशाही के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here