मनोरंजक क्रिकेट लीग आईपीएल रविवार को और मनोरंजक हो गयी जब एक ही दिन दर्शकों को तीन सुपरओवर देखने को मिले. रविवार के चलते दो मैच कल खेले गए, दोनों मैचों का परिणाम सुपर ओवर के जरिए निकला. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुआ. जबकि दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवेन पंजाब के बीच खेला गया.

मुंबई और पंजाब के बीच पहला सुपर ओवर भी टाई रहा. जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की. पहले बात अगर केकेआर और एसआरएच के मैच की करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे. जिसके जवाब में एसआरएच भी अंत तक 163 बना पाई. जिसके बाद हुए सुपर ओवर में एसआरएच ने महज 2 रन बनाए. केकेआर ने ये मुकाबला आसानी से जीत लिया.

दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवेन पंजाब के बीच था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 176 रन टांग दिए. जवाब में पंजाब ने भी 6 विकेट गंवाकर इतने रन बना दिए.

एक ही मैच में दो सुपर ओवर 

मैच टाई होने पर मामला सुपर ओवर में पहुंचा. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद अपने भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को थमाई. बल्लेबाजी के लिए उतरे केएल राहुल और निकोलस पूरन को बुमराह ने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. ओवर में सिर्फ पांच रन ही बने. जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रोहित शर्मा और क्विंटन डिकाक और गेंदबाज थे मोहम्मद शमी.

शमी ने भी सटीक गेंदबाजी करते हुए रन बनाने का मौका नहीं दिया और फिर पांच रन ही बन पाए. यानि मैच टाई ब्रेक करने के लिए हुआ सुपर ओवर भी टाई हो गया.

दूसरे सुपर ओवर में पहले रन बनाने का मौका मुंबई इंडियंस के पास था. पोलार्ड की एक बाउंड्री की मदद से मुंबई ने 11 रन बनाए. इस ओवर की लास्ट गेंद पर मयंक अग्रवाल ने जबरदस्त फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए 4 रन बचाए. पोलार्ड के बल्ले से निकलने के बाद गेंद छक्के के लिए जा रही थी, मयंक ने बाउंड्री पर जम्प करते हुए गेंद को रोक दिया.

अब पंजाब को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी. बल्लेबाजी के लिए उतरे यूनिवर्स बॉस यानि क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल. गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सामने थे. गेल ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद मयंक ने दो चौके लगाकर टीम को दो अंक दिलाए. मुंबई इंडियंस को निराश होना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here