उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम शामिल हैं. यह उपचुनाव 7 सीटों पर होंगे. जीत के लिए बीजेपी और विपक्षी दल पूरा दम लगा रहे हैं.

राजनाथ और योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा सहित कई अन्य नेताओं के नाम स्टार प्रचारक में शामिल हैं.

सूची में शामिल हैं ये नाम: केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ब्रिजेश पाठक, श्रीकांत शर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्य, महेंद्र सिंह, भूपेन्द्र चौधरी, अनिल राजभर, कपिल देव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, नीलिमा कटियार, विजय कश्यप.

इसके अतिरिक्त सतपाल सैनी, आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, वीइपी सिंह, प्रांशु दत द्विवेदी, प्रदेश मंत्री शंकर लोधी, त्र्यम्बक त्रिपाठी, संजय राय और लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से भाजपा उम्मीदवार रहे भोजपुरी अभिनेता और गायक दिनेश लाल निरहुआ भी स्टार प्रचारक बने हैं.

3 नवम्बर को चुनाव होंगे. चुनाव 8 सीटों अपर होने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने 7 सीटों पर ही चुनाव की घोषणा की है. इन आठ सीटों में से 6 भाजपा के पास थीं, 2 सपा के पास थीं. 5 सीटें मौजूदा विधायकों के निधन से खाली हुई हैं. 2 विधायकों की सदस्यता रद्द हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here