नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह किसानों की मांग पूरी कर तीनों कानूनों को वापस ले ले. कहा 40 से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है और कितनी चाहिए.

रविवार को सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश का किसान दुखी है. कड़ाके की ठंड में किसान भाई, माताएं, बच्चे 32 दिनों से खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं.

कहा कि 40 से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है. मैं हाथ जोड़कर सरकार से अपील करता हूं कि इनकी मांगें पूरी कर तीनों कानूनों को वापस लें. आखिर और कितनी शहादत चाहिए.

केजरीवाल ने कहा कि अन्ना आंदोलन में हमें बदनाम करते थे, वैसे ही आज किसान को राष्ट्रद्रोह कर रहे हैं. 70 साल से किसान को सभी ने धोखा दिया. किसानों ने सिर्फ धोखा देखा है. तीन कानून से किसान की खेती छीननी चाहते हैं और पूंजीपतियों को देना चाहते हैं. अगर किसान की खेती चली गयी वो किसान कहां जाएगा. किसान अपना खेत बचाने के लिए बैठे हैं.

सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब एकेडमी द्वारा गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कीर्तन दरबार में भी शामिल हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here