तेजी के साथ फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के काम के लिए नयी व्यवस्था दी है. अब अधिकारियों को कोविड-19 संबंधी कार्यों के साथ-साथ जनता की समस्याओं का भी समाधान करना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी रोजाना सुबह 9 बजे से 10 बजे तक कोविड-19 से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद 11 बजे तक शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे.

11 से दोपहर 1 बजे के दौरान अपने कार्यालय में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इसी तरह की व्यवस्था तहसील से लेकर विकास खंड स्तर तक लागू की जाए. सीएम ने कहा कि ऐसी परिस्थिति जब जिलाधिकारी और तहसील में उपजिलाधिकारी की मौजूदगी न हो पाए तो अन्य जिम्मेदार अधिकारी इस शेड्यूल पर कार्यवाही करे.

पुलिस स्तर पर भी मुख्यमंत्री ने इसी तरह की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने ये निर्देश शुक्रवार को दिए जब वे अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर जोर

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रैपिड टेस्ट व आरटीपीसीआर मशीन से किए जाने वाले टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाए. 1 लाख 50 हजार कुल टेस्ट किए जाने के लिए आवश्यक मैनपावर की व्यवस्था की जाए. सर्विलांस को बेहतर करने के साथ ही, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here