उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर योगी सरकार अब और भी ज्यादा सख्त हो गई है. सीएम योगी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वो महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें और उनके पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर लगावाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरेराह महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्रता करने वालों शोहदों और दुराचारियों की खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उनकी तस्वीरों वाले पोस्टरों को गली, चौराहों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लगवाया जाए.

सरकार की मंशा है कि ऐसे लोगों को समाज के बीच लाकर उन्हें शर्मिंदा किया जाए. मिशन दुराचारी के तहत होने वाले इस एक्शन का जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों को दिया गया है.

बता दें कि सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. विपक्षी पार्टियां आएदिन कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरती रहती हैं.

इससे पहले सरकार ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान तोड़फोड़ करने वालों के पोस्टरों को सार्वजनिक जगहों पर लगाने का फैसला लिया था.

अब उसी तर्ज पर शोहदों के पोस्टरों को लगवाने का फैसला किया गया है. अब देखना ये है कि सरकार के इस कदम से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कितनी कमी आएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here