बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है. बीजेपी के अलावा सहयोगी दलों के प्रत्याशी भी सीएम योगी की रैलियों की मांग कर रहे हैं. सीएम योगी 6 दिन में 18 रैलियां करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे की शुरूआत 20 अक्टूबर से होगी. इस दिन वो तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 20 अक्टूबर को उनकी पहली जनसभा कैमूर, दूसरी जनसभा अरवल और तीसरी जनसभा रोहतास के विक्रमगंज में होगी. इसके बाद का शेड्यूल अभी तय नहीं हो पाया है मगर इतना लगभग फाइनल है कि वो कुल 18 जनसभाएं करेंगे.

सीएम योगी कट्टर हिंदुत्व का चेहरा माने जाते हैं. भाजपा का मानना है कि उनके आने से बिहार में खास प्रभाव पड़ेगा. इससे पहले वो दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक के चुनाव में धुआंधार चुनाव प्रचार कर चुके हैं. सीएम योगी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का शेड्यूल फाइनल किया जा चुका है.

बिहार चुनाव में पीएम की कुल 12 रैलियां होंगी. स्मृति ईरानी और जेपी नड्डा की भी बिहार चुनाव में बहुत मांग है. बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होने हैं. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी दिन ये तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here