उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटो पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. सभी राजनैतिक दल कोशिश में हैं कि इस चुनाव में बेहतर से बेहतर प्रर्दशन करें. इस चुनाव को 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनाव प्रचार के लिए रामपुर पहुंचे.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इशारो ही इशारो में सपा नेता आजम खान पर जमकर निशा’ना साधा. रामपुरी चा’कू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर का विख्यात रामपुरी चा’कू अगर गलत हाथ में रहेगा तो गुं’डागर्दी को बढ़ाएगा.

इस रामपुरी चा’कू की दुनिया भर में पहचान है लेकिन, कोई तलवार या चा’कू गलत हाथों में होगा तो वह उसका गलत इस्तेमाल करेगा. गरीबों की हकों पर डा’का डलेगा. गरीबों की जमीनों पर कब्जा करेगा और गुं’डागर्दी बढाएगा. अगर यही चा’कू सही हाथों में होगा तो यह समृद्धि और सुरक्षा के लिए काम करेगा.

आजम खान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर में पिछले लंबे समय से परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया गया है. गरीबों की जमीनों को कब्जाया गया है, गरीबों के हकों पर डा’का डाला गया है. यहां सरकारी योजनाओं का गलत इस्तेमाल किया गया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here