पुलिस महकमें में फैले भ्रष्टाचार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को कार्रवाई करते हुए महोबा के एसपी मणि लाल पाटीदार को सस्पेंड कर दिया. जिसके बाद लखनऊ के पुलिस उपायुक्त अरुण श्रीवास्तव को महोबा का नया एसपी बनाया गया है.

मणि लाल पाटीदार को निलंबित की अवधि के लिए पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है. गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एसपी पर गिट्टी ढोने वाली गाड़ियों को चलाने के लिए अवैध रूप से धन की मांग की गयी थी.

गाड़ी मालिक जब उनकी मांग पूरी नहीं कर पाया तो पुलिस के जरिए उसे डराया जाने लगा. अखिल भारतीय सेवा के साथ-साथ एक अनुशासित बल के सदस्य होने के नाते मणि लाल पाटीदार के इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. साथ ही महोबा में स्वच्छ प्रशासन पर भी आंच आई है. सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और कानून व्यवस्था न संभाल पाने के आरोप में हटा दिया था. इस तरफ से दो मामलों में पिछले 24 घंटें में आईपीएस अधिकारियों पर कार्यवाही की गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here