बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार को घेरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते. बेरोजगार युवा इन दिनों सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पीएम मोदी के आह्वाहन के तर्ज पर अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में आज रात नौ बजे लाइटें बंद करके मोमबत्ती, टार्च जलाने की अपील की गई है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नौ बजे नौ मिनट वाले इस अभियान का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

विपक्षी दलों के नेताओं के आरोप का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष का काम है दुष्प्रचार करना, वो दुष्प्रचार का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं. लाखों की संख्या में पुलिस की भर्ती हुई है, कई हज़ार शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है और अन्य विभागों की नियुक्तियां हुई हैं.

image credit-social media

बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था कि मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की. आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा था कि इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है. अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है. आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here