बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर बुल्डोजर चलाते हुए उसे तोड़ दिया है. इस पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का कहना है कि शिकायत पर की गयी कार्रवाई है. इसमें गलत क्या है. कंगना पर की गयी कुछ विवादित टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही.

अबू आजमी ने कहा कि क्या कंगना महिला हैं तो वह कुछ भी कहेंगी. एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही. कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कंगना मुसलमानों को टारगेट कर रही हैं. उन्हें बेशर्म कहना गलत नहीं है. ठहरे हुए पानी में पत्थर मरोगे तो लहरे टकराएंगी ही. एक्शन का रिएक्शन होगा ही. मैंने कोई गलत बात नहीं बोली जीके लिए माफ़ी मांगू.

कहा कि कंगना का इस्लामिक डोमिनेशन बोलना दिल में चुभता है. वह महिला होकर कुछ भी कहेंगी? कंगना के निशाने पर मुस्लिम हैं. दरअसल कंगना बीजेपी और आरएसएस की भाषा बोल रही हैं, इसलिए उन्हें सिक्यूरिटी मिली है. यहां लोग मारे जा रहे हैं लोगों को सिक्यूरिटी नहीं मिल रही. दिल्ली की सरकार वाई श्रेणी की सुरक्षा दे रही है क्योंकि वह आरएसएस की बोली बोल रही हैं. संविधान की भाषा बोली बोलनी चाहिए.

बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस को तोड़ने पर अबू आजमी ने कहा कि किसी ने शिकायत की, उस पर बीएमसी ने एक्शन किया. इसमें उसने क्या गलत किया? सिर्फ कंगना के बंगले पर एक्शन क्यों लिया गया. इस पर आजमी ने कहा कि मुंबई में कई गैर कानूनी इमारतें हैं. शिकायत मिलने पर एक्शन होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here