समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यत्र अखिलेश यादव ने नए कृषि कानून को लेकर निशाना सादा और कहा कि ये नए कानून किसानों के लिए डेथ वारंट हैं. जनता के पैसे का बना देश का सबकुछ बेचा जा रहा है जब हम आप अपने अधिकारों को अगर मांगने के लिए सड़कों पर निकले तो बीजेपी के लोग राजनैतिक कहते हैं पंजाब के किसानों ने देश में अपनी मांगों को लेकर अलख जगा दी है इसलिए पंजाब के किसान वाकई में बधाई के पात्र हैं.

कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी को हराना बेहद जरुरी है. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो 14-15 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करते हैं. लेकिन हकीकत क्या है आप सब जानते हो. कोई भी विकास कार्य योगी सरकार नहीं कर सकी है. जो भी काम सपा की सरकार में हुआ था उसके बाद कोई भी का इस सरकार के द्वारा नहीं किया.

pic credit: social media

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी किसी भी मेधावी छात्र को लैपटाप नहीं दे पाएं क्योंकि उनको खुद लैपटाप नहीं चलाना आता है. घोषणा पत्र में तो छात्रों से वादा किया था कि लैपटाप के साथ ही डाटा भी देंगे तो सब कहां चला गया. अमेरिका में हुए राजनैतिक बदलाव का हवाला देते हुए अखिलेश ने कहा कि गोरे-काले का भेद करन वाले आज अमेरिका की सत्ता से बाहर हो गए हैं भारत में भी नफरत फैलाने वालों का यही हश्र होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here