मशहूर कॉमेडी अभिनेता राजपाल यादव ने 50 साल की उम्र में अपने नाम में कुछ बदलाव किया है. अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले राजपाल यादव ने अपने करियर के 22 साल बाद नाम में थोड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. अपने इस नाम में बदलाव की वजह भी राजपाल ने बताई है.

राजपाल का नाम अब राजपाल नौरंग यादव होगा. दरअसल राजपाल ने अपने इस नाम में अपने पिता का नाम जोड़ा है. राजपाल का कहना है कि बतौर शख्स वह नयी शुरुआत करना चाहते थे.

राजपाल ने बताया कि मैं 1997 में मुंबई में आया था. मैं एनएसडी पासआउट था. मैंने बतौर सोलो हीरो फिल्म की और सपोर्टिंग कास्ट के तौर पर भी, चाहे वो चुपके चुपके हो या मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं हो. लेकिन इस साल मैंने खुद के लिए नाम बनाया. इस साल मार्च में मैं 50 साल का हुआ.

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पत्नी से कहा चलो मैं अपने नाम के साथ पिता का नाम जोड़ता हूं. जब मैं मुंबई आया था. मेरे पिता का नाम मेरे साथ जोड़ा गया था क्योंकि ये राज्य का नियम था. ये पासपोर्ट में भी है. लेकिन अब मैं फ्रेश स्टार्ट करना चाहता था. बतौर शख्स नयी शुरुआत करना चाहता था इस साल से. इसलिए मैंने पिता का नाम जोड़ा. भरोसा कीजिए, आप मुझे देखेंगे तो पाएंगे कि मैं अंगूठियां नहीं पहनता, एस्ट्रोलॉजी को फॉलो नहीं करता.

राजपाल ने कहा कि मेरे पिता का नाम नौरंग है. इसका मतलब दुनिया के 9 कलर्स हैं. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने नया जीवन शुरू किया है और इस बार अपने पिता के आशीर्वाद के साथ. मैं बेहद खुश हूं कि लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं. मेरे पिता के नाम को काफी सारा फेम मिल गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here