बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह चरम पर पहुंच गई है. कांग्रेस के बड़े नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बिहार में बड़ी टूट का दावा करते हुए बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं.

कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कांग्रेस विधायकों को तोड़कर जदयू में जाना चाह रहे हैं ताकि उनको मंत्री पद मिल सके. उन्होंने कहा कि मदन मोहन झा जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जा सकते हैं.

भरत सिंह ने कहा कि मैने कांग्रेस आलाकमान से पार्टी में संभावित टूट की शिकायत कर दी थी इसके बाद बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को पद से हटाया गया.

भरत सिंह ने कहा कि बिहार प्रदेश को नए प्रभारी के रूप में भक्त चरण दास मिले हैं जो 11 और 12 जनवरी को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. मैं उनसे मुलाकात के बाद कांग्रेस की गड़बड़ियों के संबंध में बात करूंगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी महज खरीद बिक्री की पार्टी बन गई है और लोकसभा व विधानसभा के टिकट बेचे जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here