बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके पुराने सहयोगी रहे और वर्तमन में एनडीए का हिस्सा रहे जीतनराम मांझी का समर्थन मिला है. नीतीश कुमार के समर्थन में जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया बल्कि अब एनडीए के लोगों को नसीहत देने की भी कोशिश की है.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने कहा था इस बार के चुनाव में अपनों के विरोध के बावजूद हमने जीत हासिल की है. पटना में जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्हें तो पता ही नहीं चल रहा है कि उनका दोस्त कौन है और दुश्मन कौन?

ये बात नीतीश कुमार ने उस समय कही जब उनकी पार्टी के हारे हुए प्रत्याशी और नेता हार के पीछे बीजेपी के गेम प्लान होने की तरफ इशारा कर रहे थे. बैठक में लोग बीजेपी के खिलाफ बोलते चले गए और नीतीश कुमार बातों को सुनते रहे.

नीतीश के इस बयान के बाद अब मांझी ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो @NitishKumar जी से सीखा जा सकता है,गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साज़िशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है.

नीतीश कुमार के जज़्बे को माँझी का सलाम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here