मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही अभी से ही कमर कस ली है. ऐसे में दोनों ही पार्टियां अलग-अलग दावे करने में जुटी हुई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि अपनी राजनीति, अपने टिकट अपनी पालिटिकल एक्टिविटी सब करते हैं मैं सभी का स्वागत करता हूं.

उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए पटवारी ने कहा कि चुनाव आएंगे तो कांग्रेस एकतरफा जीतेगी और सारा नुकसान मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को ही होगा.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जब सीएम बनें थे उक्त समय एक लाख 65 हजार करोड़ कर्ज के बोझ के तले अर्थव्यवस्था हमें यानि कमलनाथ को दी गई थी, अब जब सीएम शिवराज सिंह चौहान दोबारा सीएम बनें हैं तो उन्होंने 12 हजार करोड़ रुपये वेतन भुगतान करने के लिए एक बार फिर से कर्जा लिया है.

पटवारी ने प्रदेश सरकार को विज्ञापन वाली सरकार बताते हुए कहा कि विज्ञापन के बल पर चलने वाली सरकार कितने बयान दें या कितने भी भाषण दें. नेमावर में भाषण दें या होशंगाबाद में दे, हवाई यात्रा करें या हवाई सर्वे करें, हमारी किसानों को लेकर एक ही मांग है कि उनको प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here