बिहार में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण ने सरकार के साथ विपक्षी दलों की चिंताएं भी बढ़ दी हैं. कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के आगे स्वास्थ्य सेवाएं बौनी साबित हो रही हैं. हालत ये है कि एक अदद ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड के लिए लोग भटक रहे हैं. कोरोना जांच की रिपोर्ट आने में कई-कई दिन लग जा रहे हैं.

इसी बीच पटना के एनएमसीएच अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लिखे गए पत्र को लेकर विपक्षी दलों ने सीएम नितीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि एक डॉक्टर की ओर से लिखे गए इस पत्र के बाद नितीश सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार में जरा भी गैरत बाकी रह गई है तो कम से कम अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतेजाम कर देना चाहिए.

ललन कुमार ने कहा कि लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर जो अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नहीं कर सकता.

बता दें कि एनएमसीएच के अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कहा कि अगर ऑक्सीजन सिलेंडरों को उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है तो मुझे अपने प्रभार से मुक्त कर दिया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here