उत्तर प्रदेश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. हालत ये है कि प्रदेश के कई बड़े शहरों में ना तो अस्पताल में बेड खाली हैं और न ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल पा रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30594 नए मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्हें वर्चुअल तरीके से जरूरी दिशानिर्देश दे रहे हैं.प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अब उन्होंने केंद्र सरकार से मदद मांगी है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की अगले 15 दिनों की संभावित आवश्यकता का आकलन करते हुए भारत सरकार को मांग प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी कीमत पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी न होने पाए.

उन्होंने कहा कि बेड की संख्या को मौजूदा अवसंरचना में ही बढ़ाया जाएगा, जिससे आने वाले कोविड मरीजों को इलाज में असुविधा न हो. जब कोरोना से दस कदम आगे की सोच रखेंगे, तभी उसको नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता एक-एक व्यक्ति की जान बचाना है, इसलिए सभी कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here