उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण और चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया जाए.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के मानने से इंकार करते हुए ये साफ कर दिया कि अभी कहीं पर भी कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

कोर्ट के आदेश के बाद सरकार की ओर से कहा गया है कि हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है लेकिन हम अपना जवाब आदलत में दाखिल कर रहे हैं.

योगी सरकार ने कहा कि वो लॉकडाउन नहीं लगाएगी मगर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पहले से कहीं ज्यादा सख्ती बरतेगी.

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि हमने कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए कई कदम उठाए हैं और आगे भी हम सख्त कदम उठाएंगे. हमें लोगों का जीवन बचाने के साथ-साथ उनकी अजीविका भी बचानी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here