बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सुल्तानगंज से महागठबंधन प्रत्याशी रहे ललन कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार चलाने के तौर तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पीएम मोदी देश को एक तानाशाह की तरह चलाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश जिद्दी रवैये से नहीं चलता है.

कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूरी पार्टी उन किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है जो केन्द्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान इन कानूनों को वापस लेने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं.

ललन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए, इसी से लोकतंत्र चलता है, एक देष जिद्दी रवैये से नहीं चलता है. इसे संवाद और संचार के माध्यम से चलाया जाता है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री का रवैया एक तानाशाह की तरह है.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने तीन प्रमुख निर्णयों-नोटबंदी, जीएसटी और कृषि कानूनों को लेने के समय किसी को विश्वास में नहीं लिया, जिसने आम लोगों और राष्ट्र को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है.

ललन कुमार ने कहा कि किसान प्रकोष्ठ ने राहुल गाँधी को फिर से पार्टी के अध्यक्ष के रूप में स्थापित करने के लिए भी एक प्रस्ताव पारित किया क्योंकि पूरे देश में किसान एवं मजदूरों अपने अधिकार की लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए उनकी ओर देख रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि बिहार कांग्रेस भी राज्य में किसानों के आंदोलन में तेजी जाएगी क्योंकि 2006 में एपीएमसी अधिनियम को समाप्त करने के कारण राज्य में किसानों की स्थिति बहुत हीं खराब है, जिसने उन्हें अपनी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडियों से वंचित कर दिया.

संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी, समाजसेवी षिवम चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज आलम, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विभूति सिन्हा, रघुनंदन केसरी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सेक्रेट्री सुभाष तांती, रवि कुमार, रिषु कुमार, वरिष्ट नेता हिमांषु शेखर, चानो यादव, विभूति सिन्हा, तरूण चौधरी, राजद महिला जिलाध्यक्ष नीषु सिंह समेत महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here