उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में एक कस्टमर को लेकर चाट विक्रेताओं के बीच ऐसा विवाद हुआ जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. वायरल वीडियो में लोग लाठी-डंडो से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. बवाल में शामिल सभी लोगों को पुलिस थाने ले आयी.

बडौत थाना क्षेत्र के मेन बाजार में सोमवार को दुर्गा फ्रूट जूस कार्नर और नवदुर्गा चाट भंडार के विक्रेताओं में ग्राहक को लेकर कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते चाट विक्रेताओं और कर्मचारियों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाने शुरू कर दिए. जिससे बाजार में भगदड़ मच गयी.

आरोप है कि घटना को कवर कर रहे एक मीडियाकर्मी की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी और उसके साथ हाथापाई करने की कोशिश भी की. संघर्ष में एक पक्ष के पूर्नावासी, शिवाजी और हरेंद्र, अनिल और धनजी, दूसरे पक्ष के विक्की और आशु, नीटू समेत अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. आइंस्टीन लुक वाले दुकानदार हरेन्द्र ने बताया कि हमारी 40-50 साल पुरानी चाट की दुकान है. सामने वाली चाट विक्रेता की दुकान चलती नहीं है इसलिए अक्सर वो हमारे ग्राहकों को भड़काने का काम करते हैं.

बताया कि उस दिन भी हमारे ग्राहकों से यही कह रहे थे कि हम रात का बासी सामान बेचते हैं. बस इसी बात पर लड़ाई हो गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here