उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. सरकार ने करीब पांच लाख पचास हजार करोड़ रूपये से भी अधिक का बजट पेश किया. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार ने बजट को लोकलुभावन बनाने के लिए कई ऐलान किए.

योगी सरकार के बजट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस बजट से सबके हाथ खाली रह गए.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पेपरलेस बजट में किसान, मजदूर, युवा, नारी और कारोबारी किसी के भी हाथ कुछ नहीं आया. सबके हाथ खाली रह गए. कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह विदाई बजट सबको रुला गया. ट्वीट में उन्होंने ‘नहीं चाहिए भाजपा’ हैशटैग का इस्तेमाल किया.

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में ये बजट योगी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट माना जा रहा है. इस बार पेश किया गया बजट यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है. सीएम योगी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी के बीच यह बजट आशा, उर्जा और यूपी की नयी संभावनाओं को नयी उड़ान देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here