समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का विरोध करते हुए भाजपा कार्यालय के बाहर बजट की प्रतियां फूंकी. इस दौरान वहां मौजूद सपा नेताओं ने कहा कि इस बजट में छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं है.

समाजवादी व्यापार सभा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि केंद्र के बाद यूपी की योगी सरकार का बजट भी भ्रमित व दिशाहीन है. इसमें लॉकडाउन से प्रभावित करोड़ों छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों को राहत देने के लिए कुछ नही है. ये केवल 2022 विधानसभा चुनावों का बजट है.

उन्होंने कहा कि 2017 व 2019 का घोषणा पत्र का कोई वादा पूरा नहीं हुआ न ही पिछले किसी भी बजट का वादा पूरा हुआ और अब नया झूठ नया धोखा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को फिर से जुमले सुनवाए. यह बजट ख्याली पुलाओ परोसने वाला बजट है.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि बजट से व्यापारी, किसान, युवा, मज़दूर, आम लोग सब निराश हैं. प्रदेश के छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों को न बिजली बिल में मदद मिली न ही प्रदेश जीएसटी में कोई राहत. व्यापारियों की कर्जा माफी भी नहीं हुई.

सपा व्यापार सभा कानपुर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि ये प्रदेश के इतिहास का सबसे बेकार बजट हैं, इसे तो कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए. ये 5.5 लाख करोड़ का हवा हवाई बजट है, सरकार केवल जुमलेबाजी करती है और धरातल पर कोई काम नहीं करती.

बजट में पिछले सालों की योजनाओं पर आज तक कोई काम नहीं किया गया. इस बजट में व्यापारियों, युवाओं, बेरोजगारों, छात्रों, किसानों, महिलाओं की सुरक्षा, मजदूर वर्ग को कोई लाभ नहीं है और बजट जनविरोधी है.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, मनोज चौरसिया, शुभ महेश्वरी, मोहम्मद रियाज, हरिओम शर्मा, दीपू श्रीवास्तव, राजेंद्र कनौजिया, गुड्डू यादव, आज़ाद खान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद अहमद, सोनू वर्मा, अमित पांडे, सुमित पाठक, सिद्धार्थ सिंह राठौर, योगेन्द्र यादव, अजय यादव, रामअवतार उप्पल, अनिल राठौर, अनुज अग्रवाल, संजय यादव, सनी सोनकर वारसी आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here