पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सोमवार को कांग्रेस-द्रमुक सरकार के विधानसभा में बहुमत साबित साबित करने में विफल रहने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है. नारायणस्वामी ने विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव गिरने के बाद उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदराजन से मुलाकात की और अपने मंत्रिपरिषद के साथ इस्तीफा दे दिया.

अब ये राज्यपाल पर निर्भर है कि अगले तीन महीनों के लिए सरकार बनाने के लिए विपक्ष को बुलावा देते हैं या केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि कांग्रेस नीत सरकार का कार्यकाल 8 जून को समाप्त हो रहा है. बहुमत परीक्षण के दौरान सभी सदस्य(सत्ता पक्ष और विपक्ष) दोनों ही सदन के भीतर मौजूद थे.

कांग्रेस-द्रमुक के सात सदस्यों के इस्तीफे के बाद विपक्ष के 14 के मुकाबले इसकी ताकत घटकर 12 हो गई. विधानसभा में वर्तमान में 26 सदस्य हैं. इस समय सदन में पार्टियों की स्थिति कुछ इ प्रकार है. कांग्रेस के पास 9 विधायक हैं, द्रमुक के 2 और निर्दलीय मिलाकर सरकार में थे. जबकि विपक्ष की भूमिका में एनआर कांग्रेस के 7, अन्नाद्रमुक के 4 और बीजेपी के तीन मनोनीत सदस्य थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here