IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री .योगी आदित्यनाथ के विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस और अपराधियों के लिए राम नाम सत्य के जाप की पोल खुल रही है. अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि चार दिन में ही योगी के विकास की बत्ती गुल हो गई है.

बिजली विभाग ने मुख्यमंत्री के वीआईपी गृह जिले गोरखपुर में उन्हीं के द्वारा उद्घाटित गुरु गोरक्षनाथ घाट और रामघाट की बिजली काट दी है ये घटना लोकार्पण के महज चौथे दिन ही घटित हुई.

Image credit: @samajwadiparty

अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि कानपुर में शौचालय निर्माण के लिए अपनी बुजुर्ग मां को गोद में लिए सरकारी महकमों के बीच चक्कर लगा रहा बेटा स्वच्छ भारत के नाम पर बीजेपी सरकार में चल रहे महाभ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है.

कागजों पर ओडीएफ घोषित हो चुके कठारा गांव में अब तक कोई शौचालय नहीं बना है. पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण सीएम के गृह जिले गोरखपुर के करीब सीमावर्ती इलाकों के लोग नेपाल जाकर तेल भराने को मजबूर है महंगाई कम करने के नाम पर वोट लेने के बाद बीजेपी क्यों लोगों को महंगाई की आग में जला रहा है. जो महंगाई 70 सालों में नहीं रही उस काम को इस सरकार ने महज 1 साल में ही कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here