image credit-social media

इस समय देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर देशभर में हाहाकार की स्थिति है. कई इलाकों में तो देखने में आया है कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का सबसे ज्यादा असर मध्यमवर्गीय परिवार को झेलना पड़ रहा है. बढ़ी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों का लोग अपने-अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं इसी बीच एक शख्स ने विरोध के जरिए अपनी बाइक को पेड़ से लटका दिया.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यूपी के मुजफ्फरनगर में डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से आजिज एक व्यक्ति ने विरोध स्वरुप अपनी बाइक को ही पेड़ से लटका गिया. किसान का इस मामले में कहना है कि उसे गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है ऐसे में उनके सामने इसके अलावा कोई चारा नहीं बचा है.

खेती किसानी कर अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले राहुल का कहना है कि बाइक को पेड़ पर इसलिए टांगना पड़ा क्योंकि उसके पास पेट्रोल के पैसे नहीं है. गन्ने के वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं. गेंहू, चावल और सब्जी की फसल में लागत तक नहीं मिल पा रही है. पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तो गांव के रास्तों में भी टोल टैक्स लगा दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here