कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर चैलेन्ज किया था कि अगर पार्टी को इस बार हार मिलती है तो वह मुंडन करा लेंगे. मंगलवार को सामने आए चुनावी नतीजों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद नेता अपने बयान पर कायम रहे और चौराहे पर मुंडन करा लिया है. यह मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर का है. कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत रघुवंशी ने कहा था कि इस सीट पर पार्टी की जीत पक्की है.

हेमंत रघुवंशी ने अपनी पोस्ट में चैलेन्ज दिया था कि अगर कांग्रेस को हार मिली तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे. अब उनका कहना है कि जो बात कही थी उस पर अटल रहे.

मुंडन के दौरान हेमंत रघुवंशी ने कहा कि कहीं न कहीं उन लोगों की ही कमी रही. जब चुनाव चल रहा था तो उन्हें जो माहौल लगा और जनता का समर्थन मिला, उसे देखकर अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त थे. आगे हेमंत ने कहा कि उन्होंने जो बात बोली थी, वे उस पर अटल रहे और इसीलिए आज चौराहे पर अपना मुंडन करवा रहे हैं. हेमंत के साथी नीरज ने भी मुंडन कराया है.

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 19 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस को 9 सीटें मिल पायीं. अशोक नगर सीट से बीजेपी के जजपाल सिंह को जीत मिली है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार आशा दोहरे थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here