Image credit- twitter @bjp

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ देश के कई राज्यों में हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आज पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जीत की बधाई दी.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का. धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी है, इसके तो वो हकदार हैं ही. धन्यवाद इसलिए क्योंकि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था, लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है.

Image credit- twitter @bjp

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की सफलता के पीछे उसका गवर्नेंस मॉडल है. जब लोग गवर्नेंस के बारे में सोचते हैं, तो भाजपा के बारे में सोचते हैं. भाजपा सरकारों की पहचान ही है.

पीएम ने कहा कि मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है. आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here