राजस्थान के बैतूल जिले के शाहपुर में मंगलवार को एक अजीब सियासी ड्रामा दिखाई दिया. बीजेपी के दफ्तर के उद्घाटन का कार्यक्रम चल रहा था इस बीच मंच पर पहुंच गए कांग्रेस के विधायक ब्रम्हा भलावी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. घोड़ाडोंगरी से विधायक भलावी ने बीजेपी पर खरीदने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें 50 करोड़ में खरीदना चाहती थी. साथ ही आरोप लगाया कि स्थानीय अफसरों और बीजेपी ने गलत जानकारी देकर इस कार्यक्रम में बुलाया है. इसके बाद उनका व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें लिखा था कि ये कांग्रेस के सम्मान की लड़ाई है. मुझे आप सबका सहयोग चाहिए.

भलावी ने बताया कि साल 2018 में भाजपा नेताओं ने उन्हें कांग्रेस छोड़ने के बदले 50 करोड़ रूपये और भोपाल-इंदौर शहर में आलीशान फ़्लैट देने की पेशकश की थी. अगर उन्हें बीजेपी में जाना होता तो तभी चले जाते.

विधायक कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर बाहर आ गए और भाजपा व प्रशासन पर कार्यक्रम की गलत जानकारी देने और बदनाम करने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए. काफी मनाने के बाद वे धरने से उठे. विधायक और उनके कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन की सूचना दी गयी थी.

विधायक ने कहा कि उन्हें धोखे में रखा गया. बताया जा रहा है कि बाद में शाहपुर जनपद पंचायत सीईओ ने विधायक से माफ़ी मांगी. घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में जनपद पंचायत की ओर से बनाए गए एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन होना था. प्रोटोकॉल के मुताबिक विधायक वहां पहुंचे. कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के साथ ही भाजपा ने अपनी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी उनकी मौजूदगी में कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here