उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राज्य सरकार एक यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है, जिसका नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर होगा. सीएम योगी ने अधिकारियों को यूनिवर्सिटी के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी के सत्ता में आने के एक साल पर यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की गयी थी.

ऐसा माना जाता है कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने एएमयू के लिए जमीन दी थी, लेकिन यूनिवर्सिटी में उनके नाम का उल्लेख नहीं किया गया. ऐसे में इसके अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाब में ही राज्य सरकार महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला लिया.

राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर एक यूनिवर्सिटी बनाने की मांग साल 2018 में उठी थी. स्थानीय राजनेताओं की ओर से भी ये मांग उठाई गयी थी. जिसके बाद साल 2019 में योगी सरकार ने राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर अलीगढ़ में एक नया विश्वविद्यालय बनाने का भरोसा दिलाया था.

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कोल तहसील के लोढ़ा और मुसईपुर गांवों में विश्वविद्यालय के लिए भूमि प्रस्तावित की गयी है. जिला प्रशासन ने 37 हेक्टेयर से अधिक सरकारी भूमि देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा अन्य 10 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गयी है. उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने जोर देते हुए कहा है कि अलीगढ़ को आत्मनिर्भर भारत के सपने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here