राजनीतिक रूप से काफी अहम राज्य उत्तर प्रदेश की कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया है. पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका को कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गयी थी. अब उन्हें पूरे राज्य की जिम्मेदारी मिली है.

यह जानकारी शुक्रवार को पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज के जरिए दी गयी. जिसमें बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिव और प्रभारियों की नियुक्ति की है.

प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के बाद उनकी सक्रियता राज्य में बढ़ गयी थी. वह लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेर रही हैं. राज्य में बढ़ी उनकी सक्रियता को देखते हुए सूबे के प्रमुख विपक्षी दलों की भी चिंताएं बढ़ गयी. माना जा रहा है कि यही वजह है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने निशाने पर कांग्रेस और प्रियंका गांधी को रखा है.

वहीं शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने कोरोना किट में घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या पंचायत चुनावों के साल में जिले-जिले वसूली केंद्र बना दिए गए हैं? पीपीई किट घोटाला, 69k घोटाला, बिजली घोटाला..पहले घोटाला, फिर सख्ती का नाटक और घोटाला दबाना…अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां ख़त्म..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here