बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद आज कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची के मुताबिक सुल्तानगंज से ललन कुमार और बक्सर से मुन्ना तिवारी को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस पार्टी के महासचिव मुकूल वास्निक की ओर से जारी सूची के अनुसार कहलगांव से शुभानंद मुकेश, वजीरगंज से शशि शेखर, बरबीघा से गजानंद शाही, वारिसलीगंज से सतीश कुमार सिंह, हिसुआ से नीतू कुमारी, बिक्रम से सिद्धार्थ, कुटुम्बा से राजेश राम, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह.

सिकंदरा से सुधीर कुमार, करगहर से संतोष मिश्रा, लखीसराय से अमरेश कुमार, अमरपुर से जितेंद्र सिंह, गया से मोहन श्रीवास्तव, चेनानी से मुरारी प्रसाद गौतम, राजपुर से विश्वनाथ राम, चैनपुर से प्रकाश कुमार सिंह, बाढ़ से सत्येंद्र बहादुर, टेकारी से सुमंत कुमार, गोबिंदपुर से मोहम्मद कामरान को मौका दिया गया है.

बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं. जल्द ही कांग्रेस की दूसरी सूची भी जारी हो सकती है. खबर है कि राहुल गांधी बिहार में 6 रैलियां करेंगे.

तीन चरणों में होने वाले चुनाव के हर चरण में दो-दो रैलियों का शेड्यूल तय किया गया है. उनकी रैलियां कब और कहां होंगी इसका एलान होना अभी बाकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी रैलियां कर सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here