उत्तर प्रदेश में भले ही 2022 में विधानसभा चुनाव होने हों मगर यहां की सियासत में अभी से उथलपुथल शुरू हो गई है. यूपी के सभी राजनीतिक दलों ने अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुटना शुरू कर दिया है. 3 नवंबर को यहां की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर आज फिर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में आज की बैठक में ये चर्चा की गई कि कैसे हम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मज़बूत करके इस देश और प्रदेश से भाजपा को हटा सकते हैं. हम सबने निर्णय लिया है कि 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को सरकार में रहना है.

शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. गठबंधन की बात हुई है. मैंने कहा है कि जितने भी लोहियावादी, गांधीवादी और चौधरी चरण सिंह वादी हैं, सारे छोटे-छोटे दलों को इकट्ठा करेंगे और भाजपा हटेगी. इसके लिए हम कोई भी त्याग करने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि शिवपाल यादव इससे पहले भी कई बार समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर बयान दे चुके हैं. अखिलेश यादव ने इसपर कफछ भी कहने से बचते रहे हैं. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा है कि समाजवादी पार्टी जसवंत नगर विधानसभा पर चाचा शिवपाल के मुकाबले में कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here