हाथरस मामले के बाद सियासत भी तेज हुई है. कई विपक्षी पार्टियां हाथरस पहुंची हैं. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हाथरस जाने से इनकार किया है. उनका कहना है कि वह नहीं चाहते कि उनके लोग हाथरस में पीटे जाएं.

पूर्व मंत्री राजभर ने कहा कि जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज हुआ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ जो हुआ, आप सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकी गयी. जब रोज मैं देख रहा हूं कि विपक्षी दलों के नेताओं के साथ इतना बुरा बर्ताव हो रहा है तो मैं वहां लात खाने क्यों जाऊं.

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से विपक्षी पार्टियों को हाथरस जाने से रोका जा रहा है, उससे साफ़ पता चलता है कि साक्ष्य छुपाने, अधिकारियों और आरोपियों को बचाने के लिए पूरी सरकार लगी हुई है. हाथरस की बेटी के साथ जो घटना घटी वह निंदनीय है. यूपी सरकार नहीं चाहती कि गरीब पिछड़े लोगों को न्याय मिले.

ओमप्रकाश राजभर ने अपना ये बयान संडीला में संघठन की समीक्षा करने के दौरान दिया. उनकी नजर संडीला विधानसभा सीट पर है. जब वह मंत्री थे तब भी उन्होंने अपना समय संडीला विधानसभा क्षेत्र को दिया. उनका कहना है कि वह 300 सीटों पर चुनावी तैयारी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को जोड़कर पदाधिकारी बनाए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here