बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब रैलियों और सभाओं का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. आज कांग्रेस पार्टी की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई. इस सूची में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आलावा 30 नेताओं का नाम शामिल है.

कांग्रेस की ओर से जारी सूची के मुताबिक सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, मीरा कुमार, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी, शक्ति सिंह गोहिल, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, अजय कपूर सहित अन्य नेताओं का नाम शामिल है.

स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने के बाद अब कांग्रेस के नेता ये तय करने में जुट गए हैं कि किन नेताओं की रैली कहां होगी. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की कुल 6 रैलियां होंगी जिनमें हर फेज में दो रैलियां होंगी.

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर को पहले चरण, तीन नवंबर को दूसरे चरण और सात नवंबर को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा. 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे.

बिहार में कांग्रेस राजद और वाम दलों के महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं. बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी ये तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here