Image credit: @upcongress

गाय और गंगा के नाम पर उत्तर प्रदेश और देश में सियासत होना कोई नई बात नहीं है. सत्ताधारी दल बीजेपी आउदिन इनसे जुडे कोई न कोई मुद्दे उठाती ही रहती है मगर इस बार नया ये है कि कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए गायों की दुर्दशा का मुद्दा उठा दिया है.

कांग्रेस के इस मुद्दे ने योगी सरकार को हिला दिया है, यही कारण है कि गाय बचाओ-किसान अचाओ यात्रा निकाल रहे यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया.

शनिवार को यूपी के ललितपुर जिले की पुलिस ने दैलवारा कस्बे से अजय लल्लू सहित लगभग दो सौ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इन सबको पुलिस लाइन में रखा गया है.

Image credit: @upcongress

जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह का कहना है कि बिना अनुमति पदयात्रा निकलने पर अड़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

हिरासत में लिए जाने से भड़के कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि गौमाता बदहाल हैं और योगी सरकार सो रही है. उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर करोड़ों रूपये आ रहे हैं मगर गौशालाओं की ये दुर्दशा क्यों है. योगी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए पुलिस के डंडों का इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस की गाय बचाओ-किसान बचाओ यात्रा को रोकने के इस सरकार के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.

Image credit: @upcongress

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार जितनी भी रूकावट डाले, चाहे जितनी भी गिरफ्तारियां कर ले लेकिन हम गाय बचाओ यात्रा जरूर निकलेंगे. ये आंदोलन अब थमने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि गौशालाओं के नाम पर करोड़ों के वारे न्यारे हो रहे हैं मगर गायों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. इस नारे से योगी सरकार को अपनी पोल पट्टी खुलने का डर है. यात्रा निकाल रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू अपने सिर पर गायों की अस्थियों का कलश रखे हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here