कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर डटे हुए हैं. उनकी मांग है कि सरकार ये कानून वापस ले और एमएसपी पर कानून बनाए. सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं और इसे वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता.

इसी बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ रूपये ट्रांसफर किए. बैंक खातों में पैसे आने के बाद पंजाब के किसानों ने मोदी सरकार के मंत्रियों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंदोलन करने के लिए ही पैसा भेजा है.

किसानों ने कहा कि हमारे आंदोलन को लेकर सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता लगातार ये सवाल उठा रहे हैं कि इस आंदोलन को फंडिंग कौन कर रहा है. किसान बलविंदर सिंह ने कहा कि हमारे आंदोलन की फंडिंग खुद मोदी सरकार कर रही है.

Image credit: @bjp

पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि का जो पैसा हमारे खातों में भेजा है वो हम आंदोलन के लिए दान कर देंगे. बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार के कई मंत्री और बीजेपी नेता बेहूदी बयानबाजियां कर चुके हैं.

उनके बयानों ने किसानों को काफी आहत किया है. उनका ये दर्द आएदिन छलक भी जाता है. अब जब पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि के पैसे भेजे तो उन्होंने इसे लेकर सरकार के मंत्रियों को करारा जवाब दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here