नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट 2020 परीक्षा का परिणाम 16 अक्टूबर को जारी कर दिया गया. नीट की इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक हेड कांस्टेबल के बेटे ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है. नीट परीक्षा में उसकी आल इंडिया 584 रैंक आई है.

परिवार के साथ-साथ थाने के पुलिस कर्मियों में भी ख़ुशी की लहर है. थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह यादव का परिवार कानपुर में रहता है. नरेंद्र का बेटा अविद्र सिंह यादव कड़ी मेहनत से नीट मेडिकल की तैयारी कर रहा था.

बेटे के सफल होने पर नरेंद्र सिंह ने पूरे थाने में मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई. अविद्र का कहना है कि उसकी बचपन में ख्वाहिश थी कि आगे चलकर चिकित्सा सेवा में जाकर समाज की सेवा करें अब उसका सपना पूरा हो रहा है.

वहीं नीट के एग्जाम के लिए रजिस्टर हुए कुल 1,59,7435 उम्मीदवारों में से 13,66,945 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 7,71,500 ने एग्जाम क्वालीफाई किया. ओडिशा के सोएब अफताब ने 720 मार्क्स के साथ पहली रैंक हासिल की है. उत्तर प्रदेश की आकांक्षा ने भी 720 मार्क्स हासिल किए, वह दूसरे स्थान पर रहीं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नीट के टॉपर शोएब अफताब से बात कर उन्हें सफलता की बधाई दी. क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए अब काउंसलिंग का दौर शुरू होगा. स्कोर के आधार पर छात्र अपने पसंद के कॉलेज में मेडिकल कोर्सेज में दाखिला ले सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here