उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल के लोकार्पण को लेकर अब सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि लगता है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सपा के कामों का फीता काटने के लिए ही बनी है.

सपा सरकार के दौरान किए गए मेट्रो, एक्सप्रेसवे, डायल 100 पुलिसिंग सिस्टम, इकाना स्टेडियम जैसे कामों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा गया कि लखनऊ में सुपर स्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल, सपा का काम जनता के नाम. उन्होंने कहा कि भाजपा ने साढ़े तीन साल सपा के कामों को अपना बताने में ही लगा दिए.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अपने चौथे साल में भी अपनी एक भी योजना लागू नहीं कर सकी है सिवाय समाजवादी सरकार के समय के हुए कामों पर अपने उद्घाटन के शिलालेख लगाने के. भाजपा के इस चरित्र को क्या कहा जाये?

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रतिष्ठित कैंसर इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो गया था. तब सरकार ने कैंसर के अलावा गम्भीर बीमारियों दिल, किडनी, लीवर के मुफ्त इलाज की भी अस्पतालों में व्यवस्था की थी.

सपा मुखिया ने कहा कि कैंसर की बीमारी का इलाज काफी मंहगा होता है. पीड़ित मरीजों को मुम्बई, दिल्ली, और दूसरे राज्यों में जाना होता है. लखनऊ में कैंसर अस्पताल को भाजपा सरकार ने क्यों नहीं अब तक चालू किया? अगर पहले चालू कर देते तो न केवल प्रदेश अपितु पड़ोसी राज्य बिहार और नेपाल तक के कैंसर पीड़ितों को इलाज की सुविधा मिल जाती.

सपा मुखिया ने कहा कि लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क और गोमती रिवरफ्रंट जैसे आकर्षक स्थलों का निर्माण समाजवादी सरकार ने किया था ताकि जनता को स्वास्थ्यप्रद, वातावरण मिल सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here