IMAGE CREDIT-GETTY

गाजियाबाद एसएसपी आवास के बाहर उस समय हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक सिपाही की पत्नी एसएसपी आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गई. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसके पति (सिपाही)  का एक महिला सिपाही के साथ संबंध हो गया, पीड़िता ने जब उक्त बातों का विरोध किया तो आरोपी सिपाही ने उसके साथ मारपीट कर धमकी दी.

महिला ने कहा कि उसने प्रत्येक मंच पर न्याय की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई ना होने की स्थिति में पीड़िता एसएसपी आवास के बाहर ही धरने पर न्याय की आस में बैठ गई. जानकारी होने पर पूरे महकमे में हड़कंप मच गया इस दौरान थाना प्रभारी से लेकर सीओ तक मौके पर पहुंचे और काफी मान मनौव्वल के बाद महिला को वहां से हटाया.

शामिली निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी इसी साल जनवरी महीने में हुई थी. कहा कि उसके पति सिपाही हैं और इस समय पुलिस लाइन में तैनात हैं. शादी के कुछ ही दिन बाद उसको पति के दूसरी महिला के साथ संबंधों की जानकारी हुई. जब उसने इस बारे में अधिक जानकारी जुटाई तो पता चला कि वो महिला भी सिपाही है.

शादी के समय आरोपी रामपुर में तैनात था, जबकि पीड़िता सहारनपुर में रहती है. शादी के कुछ समय बाद ही वो प्रेग्नेंट हो गई, इसके बाद वो पति के साथ ही रहने लगी, आरोप है कि उसको यहीं पर ही इस बारे में पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया, विरोध करने पर पुरुष सिपाही ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद फिर वो सहारनपुर आ गई.

पीड़िता के मुताबिक आरोपी की बीते माह में ही गाजियाबाद में पोस्टिंग हो गई, कहा कि जब वो फोन करती है तो आरोपी पुलिस विभाग में होने की धौंस जमाता है. परेशान होकर पीड़िता ने कई मंचो पर न्याय के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन न्याय ना मिलने के बाद वो एसएसपी आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गई. मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर एसएसपी ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here