image credit-social media

पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के निधन से रिक्त हुई उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट पर बीजेपी नेता सैयद जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. उत्तर प्रदेश बीजेपी के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद जफर को निर्विरोध चुन लिया गया.

संसद पहुंचने वाले जफर इस्लाम बीजेपी के सातवें मुस्लिम नेता हैं. उनका कार्यकाल नवंबर 2022 तक के लिए है. बीजेपी ने जफ़र को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. उन्होंने 29 अगस्त को राज्यसभा का पर्चा दाखिल किया. यूपी की इस सीट पर तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.

जफ़र के अलावा बीजेपी नेता गोविंद नारायण शुक्ला ने और एक निर्दलीय प्रत्याशी महेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया. महेश शर्मा का निर्वाचन निरस्त हो गया, जबकि गोविंद नारायण शुक्ला ने शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया.

वहीं जफर स्वास्थ्य कारणों से अपना नामांकन दाखिल करने लखनऊ नहीं आ पाए थे. उनके प्रतिनिधि के रूप में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने नामांकन पात्र दाखिल किया था.

इसके बाद गोविंद नारायण शुक्ला द्वारा मैदान में उतरने पर सियासी चर्चा शुरू हो गयी थी. माना जा रहा था कि जफ़र को अब नाम वापस लेना पड़ सकता है, हालांकि इसके उलट हुआ.

जफ़र इस्लाम बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस से बीजेपी में लाने के पीछे उनकी अहम भूमिका भी मानी जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here